Odisha में बच्‍ची के फूल तोड़ने पर दलित समुदाय के 40 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार | वनइंडिया हिंदी

2020-08-25 85

In Odisha's Dhenkanal district, 40 Dalit families were socially boycotted after a 15-year-old girl broke flowers from an orchard of an alleged upper caste person. A police officer said that his troubles ended after police and administration intervened in the boycott that had been going on for more than a fortnight.

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में कथित ऊंची जाति के व्यक्ति के बगीचे से 15 वर्षीय लड़की के फूल तोड़ने के बाद से 40 दलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक पखवाड़े से अधिक समय से चल रहे इस बहिष्कार में पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उनकी इस परेशानी का अंत हुआ।

#Odisha #DalitFamilies #Flower